ठेके (संविदा) पर सेना, सेना की मजबूती या सुरक्षा और युवाओं के भविष्य से समझोता :-श्याम जोशी
शुक्रवार 17 जून 2022 || श्याम जोशी ||Shyam Joshi|| र क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम का एलान किया,इससे सेना में भी शॉर्ट टर्म सेना की नियुक्ति हो पाएगी. सरकार का कहना है की सेना में ऐसा बदलाव कई देशों के सेना भर्ती के अध्यन के बाद लिया गया है। मूलतः मुझे यह इजराइल से उद्धत लगता है जहां हर व्यक्ति को अपना कुछ समय सेना में देना अनिवार्य है। अलग अलग वर्ष के हिसाब से वेतनमान और 4 साल के बाद 75% युवाओं का पुनः घर पर भेजा जाना आपने विभिन्न समाचार चैनल और पत्र पत्रिकाओं में पढ़ा होगा। राजस्थान, हरियाणा और बिहार में कई जगह #अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है।बिहार में युवाओं ने विरोध में कई जगह प्लेटफार्म पर कब्जा किया,ट्रेन को आग लगाई गई जो कही से भी स्वीकार्य विरोध नही कहा जा सकता। जिन लोगो ने भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया इसके खिलाफ वही कार्यवाही होनी चाहिए जो पहले उपद्रवियों के साथ हुई है। लेकिन सही तो वो शासन और राजा भी नही जहां रेलवे, SSC जैसी भर्तियों के लिए 4,5 सालो तक बेरोजगारों को अटकाना,लटकाना आपके शासन की आत्मा बन जाती हो। क्या युवाओं ने सीधे हिंसा या