Popular posts from this blog
श्याम जोशी:- क्या आप जानते है सिप्ला,टोरेंट फार्मा,रेमेडिसविर दवा कंपनियों के मालिक कौन है ? फिर कोरोनिल दवा के मालिक से ही परेशानी क्यों ?
शुक्रवार 26 जून 2020:- श्याम जोशी जब आप बीमार होते है तो डॉक्टर के पास जाते होंगे,डॉक्टर आपको 5-7 दिन की दवा लिख कर देता है फिर दुबारा आने को बोलता है जब आराम नहीं आता तो डॉक्टर दवा बदल देता है, और ज्यादा ही आराम ना आए तो आप फिर डॉक्टर ही बदल देते है पर दवा लेने या बदलने से पहले क्या आप मेडिकल स्टोर पर दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक के बारे में पूछ कर दवा लेते है?
श्याम जोशी :- क्या विश्वास जितने के चक्कर में हम हिंदुस्तान तो नहीं खो रहे है?
दिनांक 27 मार्च 2020 शुक्रवार | |श्याम जोशी पता है आज के मेरे इस ब्लॉग से बहुत से लोगो को बूरा लगेगा कि ये जातिवादी है, विशेष समुदाय और धर्म विरोधी है, पर ना चाहते हुए भी आज मैं खुद को रोक नहीं पाया आज मैने कुछ न्यूज रिपोर्ट्स देखी, दुख हुआ कि आज कोरोना संक्रमित की संख्या में भारी इजाफा हुआ ठीक यही न्यूज मैने पिछले शुक्रवार को भी पढ़ी
Comments
Post a Comment