Posts

Showing posts from November, 2020

नेटफ्लिक्स अगर मंदिर में चुम्बन, तो दूसरे धार्मिक स्थल पर क्यों नहीं ?

Image
22 नवंबर 2020 Shyam Joshi  आज हम खुद को शिक्षित और आधुनिक कहते है,पर क्या हम वास्तव में ऐसे है ? अगर आप बेतरतीब फैशन करते हो,भद्दे कपड़े पहनते हो,बोलने में गाली देते हो या फिर हाथ जोड़ कर प्रणाम करने या पैर छूने की जगह "हैलो" बोलकर दूर से निकलते हुए खुद को आधुनिक और शिक्षित मान लेते हो, लेकिन सच्चाई ये है कि आधुनिकता की चादर आज फूहड़ता पर आकर समाप्त होती जा रही है। चर्चा में आयी है Netflix की वेब सीरिज का एपिसोड "ए सूटेबल बॉय" जिसके एक हिस्से में एक मुस्लिम लड़का और हिन्दू लड़की मंदिर में खड़े है,मंदिर में औरते आती जाती दिख रही है वहीं पीछे हल्की हल्की आवाज में भजन" कभी राम बनके,कभी श्याम बनके" सुनाई दे रहा है,वही बीच बीच में घंटी बजने कि आवाज भी सुनाई दे रही है कैमेरा मंदिर में ही खड़े लड़का लड़की पर आता है,लड़का लड़की को कस कर पकड़ता है और चूमने लगता है 8 से 10 सेकंड तक चले दृश्य में लड़का किस करके लड़की को प्रपोज करता है और लड़की हां कर देती है सवाल 1 :- अब सवाल ये है कि पोस्ट के आरम्भ में मैंने  आपको आधुनिकता का ज्ञान क्यों दिया ? वेब सीरिज का डायरेक्ट...